पीयू में बंद मिंटो छात्रवास को खोलने की मांग : भूख हड़ताल पर गए छात्र, कैंपस में हुई गोलीबारी के बाद किया गया था बंद

पटना। पीयू के बंद परे 3 में से 2 छात्रवास खोल दिए गए है। लेकिन उनमे से बंद मिंटो हॉस्टल अभी तक नहीं खुला है। इसी को लेकर आज पटना कॉलेज के प्रिंसिपल के दरवाजे पर छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं। बता दे की यह सभी स्टूडेंट मिंटो छात्रवास के रहने वाले हैं। मिंटो हॉस्टल को वापस से खुलवाने के लिए यह छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दे की पीयू में मारपीट के बाद सभी छात्रवास को 10 सितंबर से खोल दिया गया, लेकिन मिंटो को नहीं खलने की वजह से ये छात्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। वही प्रदर्शन कर रहे छात्रों को कहना है की विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रशासन अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए छात्रावासों को बदनाम कर बंद कर रही है। छात्रों ने कहा की मिंटो हॉस्टल के छात्र का नाम कभी भी मारपीट में नहीं आया है। जब चारों हॉस्टल्स को बंद किया गया था उस वक्त जैक्सन और इकबाल छात्रावास के छात्रों की बीच में मारपीट हुई थी। लेकिन, उसकी सजा हमें भी भुगतान पड़ी। मारपीट के बाद इकबाल, जैक्सन, नदवी और मिंटो सभी छात्रावासों को बंद किया गया था। सभी छात्रावासों में से 3 छात्रावास खोल दिए गए लेकिन मिंटो को नहीं खोला गया। वही ऐसे में हमें रहने में काफी परेशानी हो रही है। कई छात्र घाट पर रहने को मजबूर हैं।
जानिए क्या हैं पूरा मामला
पीयू के कैंपस में हुई गोलीबारी और बमबाजी के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 4 हॉस्टल (नदमी, इकबाल, जंक्शन, मिंटो) को खाली करवा दिया गया था। जिसके बाद छात्रों द्वारा कई बार प्रदर्शन किया गया। इसका विरोध हॉस्टल्स में रहने वाले छात्र कर रहे थे। वहीं, अब तीनों हॉस्टल्स को नए नियमों के साथ 10 सितंबर से खोल दिया गया। लेकिन, हॉस्टल को खोल नहीं गया जिसको लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।

About Post Author

You may have missed