PATNA : 5 महीने के बाद ब्लैक फंगस से एक की गई जान, जानें पूरा मामला

पटना। पटना में पांच महीने बाद ब्लैक फंगस से एक मरीज की मौत हो गई। इसकी मौत शिवपुरी, राजवंशी नगर स्थित एक निजी अस्पताल होली प्रॉमिस में ऑपरेशन के बाद हुई। सोमवार को ऑपरेशन के बाद मरीज की एक आंख, जबड़ा, सभी दांत और तालू को पूरी तरह से निकाल दिया गया था। उसके बाद से उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। ऑपरेशन में ईएनटी, आई और मैक्सोफेशियल (दांत व जबड़ा) के डॉक्टर शामिल थे। ऑपरेशन में शामिल एक डॉक्टर ने बताया कि दानापुर निवासी राजन कुमार (47 वर्ष) तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। ब्लैक फंगस से पीड़ित होने के कारण उनका नाक, जबड़ा और तालू की हड्डी लगभग गल चुकी थी। आंख के पीछे भी काफी संक्रमण फैल चुका था। उन्होंने बताया कि राजन कुमार को न तो डायबिटीज था और न ही कभी वे कोरोना से ग्रसित हुए थे। बावजूद इसके ब्लैक फंगस से पीड़ित हो गए थे। इससे पहले दूसरी लहर के बाद पिछले वर्ष जून के तीसरे सप्ताह से पटना में ब्लैक फंगस का प्रकोप तेजी से बढ़ा था। ब्लैक फंगस का प्रकोप अगस्त-सितंबर तक जारी रहा था। अक्टूबर के अंत तक इसका प्रकोप बहुत कम हो गया था।

About Post Author

You may have missed