वैशाली में एक्सिस बैंक की शाखा में एक करोड़ की लूट, सीसीटीवी से जांच में जुटी पुलिस

वैशाली। बिहार के वैशाली में हथियार के बल पर चार लुटेरों ने एक्सिस बैंक से एक करोड़ से अधिक की डकैती की है। लालगंज इलाके के तीनपुलवा चौक पर एक्सिस बैंक में एक करोड़ से ज्यादा की लूट हुई है। वारदात के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। बदमाशों की संख्या कितनी थी, कितने बाइक पर आए थे और किस-किस के हाथ में हथियार था, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। बैंक के अंदर बैठी पुलिस टीम घटना को लेकर एक-एक बिंदु पर पड़ताल कर रही है। इस घटना से लालगंज तीनपुलवा चौक पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। बैंक में लूट की खबर देखते ही देखते आग की तरह फैल गई। घटना के बाद मौके लोगों की भीड़ जुटने लगी। वहीं पुलिस बैंक के आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। बताया यह भी जा रहा है कि बदमाशों ने लूट के दौरान सीसीटीवी के हार्ड डिस्क भी अपने साथ लेकर चले गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक बैंक खुलते ही वहां दो से अधिक की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने बैंक को लूट लिया। कुछ कर्मचारियों ने बताया की वे लोग फील्ड से अभी आए ही हैं। उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। घटना को लेकर एक बात सबसे चौंकाने वाला है कि लालगंज में बीती रात मोहर्रम के बाद तीजा का आयोजन किया गया था। जिसमें डीएसपी डीडीसी, एसपी से लेकर जिले तमाम बड़े पदाधिकारी रात में मौजूद थे। बावजूद बेखौफ बदमाशों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे डाली।
कोई कुछ बोलने को नहीं है तैयार
दिनदहाड़े हुए बैंक लूट के बाद पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हैं। फिलहाल घटना को लेकर थानाध्यक्ष, एसडीपीओ और एसपी में से कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। पुलिस लूट की राशि भी स्पष्ट तौर से नहीं बता पा रही है। जबकि एक करोड़ से ज्यादा की लूट हुई है।

You may have missed