November 15, 2025

खगड़िया में बारिश से गिरा मकान, मलबे में दबे चार बच्चे, इलाज के दौरान एक की मौत

खगड़िया। नगर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में खपरैल का मकान बारिश के कारण मंगलवार की शाम गिर गया। इस कारण दीवार के मलबे में दबने से चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक बालक की मौत इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने के दौरान हो गई। मृतक की पहचान नवटोलिया गांव के रामप्रवेश चौरसिया के 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई।

बताया जाता है कि घर में भूसा रखा हुआ था। वहीं पशुचारा काटने की मशीन भी रखी हुई थी। इसी घर में अंकित कुमार समेत सुनील चौरसिया के 13 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार व नौ वर्षीय छोटू कुमार और भगत टोला के मुनेश्वर साह के 14 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार दब गए।

घटना की जानकारी जैसे ही आस पड़ोस के लोगों को मिली काफी संख्या में लोग पहुंचकर मलबे में दबे बच्चे को निकालकर सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने इन जख्मी बालकों का प्राथमिक उपचार किया व बेहतर इलाज के लिए गंभीर स्थिति में अंकित कुमार, छोटू व शिवम कुमार को रेफर कर दिया। इसी दौरान बेगूसराय जाने के दौरान ही रास्ते में अंकित कुमार की मौत हो गई। इधर घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

You may have missed