December 5, 2025

महाष्टमी पर अगमकुआं के माता शीतला देवी में सीएम नीतीश ने की पूजा, बिहार में अमन और शांति के लिए मांगी दूआ

पटना। आज भारत में दुर्गा पूजा में महाष्टमी के दिन की पूजा की जा रही हैं। हर जगह मां देवी के 8वें रूप यानी महागौरी की पूजा हो रही है। इसी कड़ी में आज सीएम नीतीश कुमार ने भी पटना के अगमकुआं के माता शीतला देवी के मन्दिर जाकर वहां करीब दस मिनट तक पूजा अर्चना की हैं। इसके साथ साथ नीतीश कुमार शीतला माता के मंदिर के बाद छोटी पटन देवी और बड़ी पटन देवी के दर्शन करने के बाद पटना सिटी के मारूफगंज स्थित बड़ी देवी के दरबार पहुंचे वहां उन्होंने देवी महाअष्टमी के अवसर पर पटना सिटी के हाजीगंज स्थित छोटी पटनदेवी जी मंदिर पहुंचकर मां के दरबार में अपना सिर झुकाया।

जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पूरी आस्था के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर प्रदेश में अमन चैन के लिए प्रार्थना की। बता दे कि इस मौके पर बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी के साथ साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दे कि आज नवरात्रि का आठवां दिन है और आज के दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है।

You may have missed