December 6, 2025

नालंदा शराब कांड : जहरीली शराब से मौत पर पप्पू यादव का बड़ा ऐलान, 24 जनवरी को प्रदेश में धरना देगी जाप

पटना। नालंदा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 13 तक पहुंच गयी है। इसको लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव खुद नालंदा जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। साथ ही प्रत्येक परिवार को 25-25 हजार रूपयों की आर्थिक मदद की है। इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जनअधिकार पार्टी जहरीली शराब से मौत मामले को लेकर पूरे प्रदेश में धरना देगी। बिहार में जहरीली शराब से लगातार मौत हो रही है। लेकिन नीतीश सरकार शराबबंदी के नाम पर लोगों की जाने ले रही है। इसके खिलाफ 24 जनवरी को बिहार भर में धरना दिया जाएगा।

इधर सियासी घमासान के बीच मामले की जांच के लिए डीजीपी ने टीम का गठन कर दिया है। जिसमें मध निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक, मध निषेध विभाग के IG, गृह विभाग के सचिव, ADG लॉ ऑर्डर, पटना प्रक्षेत्र के आईजी शामिल है। टीम गठित होते ही ये सभी अधिकारी नालंदा पहुंच गए हैं। बिहारशरीफ के हरदेव भवन में हाईलेवल मीटिंग की गयी। जिसमें घटना के तह तक पहुंचने का प्रयास किया गया। इस दौरान जिले के एसपी से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली गयी। इसके बाद कई दिशा निर्देश दिए गए।

नालंदा जिले में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला लगातार ही जारी है। सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी- श्रृंगारहाट पहाड़ तल्ली मोहल्ला में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। शनिवार को 8, रविवार को 3 व सोमवार की सुबह एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि प्रशासन ने की है। मरने वाला जुगेरा पासवान का 24 वर्षीय पुत्र दीपक पासवान है। डीएम शशांक शुभंकर ने रविवार को ही प्रथमदृष्टया शराब पीने की पुष्टि की थी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि चिकित्सक भी शरीर में शराब के अंश मिलने की बात कह रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने छोटी पहाड़ी से करीब 10 बोरा देसी शराब, व्हाइटनर व स्पिरिट बरामद किया गया है। वही अभी और भी शराब मिलने की संभावना है।

You may have missed