September 15, 2025

बांका में मवेशियों को चराने के लिए गए बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

बांका। बेलहर थाना क्षेत्र में बहियार से गाय चारा कर लौट रहे वृद्ध की रविवार को नागेल गांव में गोली मारकर हत्या कर दी। बुजुर्ग की पहचान 62 वर्षीय जयहिंद यादव के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले में पुलिस ने बताया कि मवेशियों को चराने के लिए वृद्ध गया हुआ था, जहां से वह वापस लौट रहा था, इसी दौरान गांव के मुसहरी टोला के पास अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी।

परिजनों ने बताया कि उनका गांव के ही कुछ लोगों से सालों से जमीन विवाद था जिसका आपसी पंचायती कर सुलहनामा भी हो गया था।

लेकिन इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल बांका भेज दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

You may have missed