बिहार में जल्द शुरू होगा 250 मेगावाट सोलर बिजली का उत्पादन, जानिए पूरा मामला

बिहार। बिहार अब ग्रीन एनर्जी की तरफ बढ़ने लगा है और बिहार में अब 250 मेगावाट सोलर बिजली उत्पादन का रास्ता साफ हो चुका है। बता दें कि लंबे समय से बिहार के लिए अधर में लटका 250 मेगा वाट की सोलर परियोजना का अब रास्ता साफ हो गया है। इसको लेकर दो एजेंसियों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है। इसका मतलब साफ है कि इनमें से कोई एक एजेंसी इस 250 मेगा वाट सोलर बिजली उत्पादन के लिए निर्माण जल्द शुरू कर देगी। एजेंसी का प्रस्ताव बिहार विद्युत विनियामक आयोग को भेज दिया गया है। आयोग की मंजूरी के बाद राज्य के विभिन्न जिलों में सोलर बिजली का लगाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

अभी सोलर बिजली घर में 250 मेगावाट में से 200 मेगावाट उत्पादन हिमाचल सरकार और केंद्र सरकार का संयुक्त एजेंसी एसजेवीएन करेगा। बता दे कि अभी बक्सर के चौसा में 1320 मेगा वाट का थर्मल इकाई पर यही एजेंसी काम कर रही है। वही खबरों की माने तो विनियामक आयोग के अनुमान अनुमति मिलने के बाद एजेंसी को पावर परचेज एग्रीमेंट के लिए 1 महीने का समय दिया जाएगा। इसके बाद एजेंसी जल्द से जल्द तय स्थानों पर काम शुरू कर देगा जिसके 18 महीने में यह सोलर बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा खबरों की मानें तो 2030 तक सोलर बिजली उत्पादन प्रारंभ हो सकता है।

About Post Author

You may have missed