ECR : महाप्रबंधक ने किया राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ, बोले- अपनी भाषा से ही किसी देश, समाज या व्यक्ति का समग्र विकास संभव
हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय में राजभाषा पखवाड़ा-2021 का महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। हिंदी दिवस के इस विशेष अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि अपनी भाषा से ही किसी देश, समाज या व्यक्ति का समग्र विकास संभव है। ‘क’ क्षेत्र में स्थित होने के कारण हमारा दायित्व है कि हम अपना अधिकांश काम हिंदी में करें। इसमें रेलवे का भी बड़ा योगदान है, क्योंकि यह पूरे देश को एक सूत्र में बांधती है। उन्होंने कहा कि रेल के सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अधिक से अधिक काम राजभाषा में करें। निरीक्षण के समय राजभाषा संबंधी एक पैरा अवश्य दें। पखवाड़ा के दौरान अपना काम राजभाषा में सुचारू रूप से करें। राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए अन्य रेलों से भी अनुभव साझा करें ताकि एक दिन पूर्व मध्य रेल को राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के क्षेत्र में प्रथम हो।
इस अवसर पर अपने संबोधन में अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार ने राजभाषा के प्रयोग-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए हिंदी पखवाड़ा मनाये जाने पर बल दिया। वहीं मुख्य राजभाषा अधिकारी राजेश कुमार ने महाप्रबंधक सहित आगत अतिथियों और अधिकारियों का स्वागत करते हुए राजभाषा पखवाड़ा-2021 के आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से राजभाषा पखवाड़ा कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि आज से प्रारंभ हुआ राजभाषा पखवाड़ा 15 दिनों तक चलेगा। इस दौरान हिंदी निबंध, वाक्य एवं टिप्पण व प्रारूप लेखन जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक व पखवाड़ा समापन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी व हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण के साथ समापन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान राजभाषा विभाग द्वारा प्रकाशित वैशालीह्व पत्रिका के अंक-21 का विमोचन महाप्रबंधक ने किया. राजभाषा पखवाड़ा उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण हिंदी के विकास में भारतीय रेल का योगदानह्व विषय पर विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में अतिथि वक्ता के रूप में द्वारिका राय सुबोध, वरिष्ठ कवि व प्रभात कुमार, सकाधि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन अजीत प्रताप वर्मा, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी सह उप मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर ने किया।


