November 16, 2025

अनलॉक-4 को लेकर अधिकारियों की बैठक : 70% अधिकारी बोले- कोरोना को लेकर अभी सख्ती जरूरी, फैसला जल्द

पटना। शनिवार को बिहार में अनलॉक को लेकर हुई अधिकारियों की बड़ी बैठक हुई। इसमें स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ राज्य के सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ अन्य अधिकारी शामिल हुए। बिहार में 70% से अधिक अधिकारी चाहते हैं कि अभी कोरोना को लेकर सख्ती बरती जाए। वहीं 30% अफसरों का कहना है कि अब दुकानों को खोलना चाहिए। अधिक संख्या में अधिकारियों ने राय दी कि स्कूलों को खोलना अभी ठीक नहीं होगा। जबकि कुछ अफसरों का तर्क था कि पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए इस दिशा में विचार करना चाहिए। इस बैठक के बाद आगे की रुपरेखा तय की जाएगी। बता दें कि बिहार में 6 जुलाई तक अनलॉक-3 जारी है। अनलॉक-4 पर सरकार जल्द ही फैसला लेगी।
टेस्टिंग और ट्रैकिंग बढ़ाई जाए
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने निर्देश दिया है कि जिलों में टेस्टिंग और ट्रैकिगं बढ़ाई जाए। साथ ही वैक्सीनेशन पर पूरा जोर दिया जाए। किसी भी दिशा में वैक्सीनेशन के काम में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कहा गया है कि ट्रैकिंग और टेस्टिंग पर विशेष जोर दिया जाए। इससे संक्रमण का पता चलेगा और फिर प्रभावी कार्रवाई की जा सकेगी। जिलों को वैक्सीनेशन से लेकर टेस्टिंग और ट्रैकिंग का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि बाहर से आने वालों पर नजर रखी जाए और उनकी जांच के साथ ट्रैकिंग भी की जाए।
अफसरों के फीडबैक के बाद निर्णय
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को हुई बैठक में अधिकतर अफसरों ने अपना फीडबैक अभी सख्ती को लेकर दिया है। हालांकि तेजी से कम हो रहे मामलों को लेकर अधिकांश अफसरों ने यह भी तर्क दिया है कि अब सामान्य दिनों की तरफ बढ़ना चाहिए। स्कूल और कॉलेजों को लेकर भी फीडबैक लिया गया है।

You may have missed