October 28, 2025

जहानाबाद में आस्था के नाम पर अश्लीलता : भोजपुरी गानों पर बार-बालाओं ने लगाए ठुमके, विडियो वायरल

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद में आस्था के नाम पर अश्लीलता का प्रमाण देखने को मिला है। जहां, दुर्गा पूजा पंडाल में बार-बालाओं के ठुमके लगवाए गए है। जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो शकूराबाद थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का है। बता दे क जिला प्रशासन द्वारा किसी भी डांस की परमिशन नहीं दी गई थी, लेकिन बिना परमिशन के ही कुछ लोगों द्वारा बाल-बालों का डांस का आयोजन किया गया, जमकर ठुमके भी लगाए गए। वही बाल-बालाओं के साथ ग्रामीण भी स्टेज पर नाचते हुए नजर आए। SDPO राजीव कुमार ने बताया कि सूचना ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। अगर मिलेगी तो जांच कराई जाएगी। जो सूचना प्राप्त हुई थी उस पर प्रशासन द्वारा डांस आयोजन को बंद कर दिया गया था। उन्होंने आगे कहा कि किसी को भी बाल वालों का डांस करने की अनुमति नहीं दी गई थी, वही इसके बाद भी अगर कुछ पूजा समिति द्वारा ऐसा किया गया है तो उसकी जांच कराई जाएगी। बाल बालाओं के डांस आयोजन करने वाले पूजा समिति पर कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने आगे कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जबकि दशहरा पर में कई जगह बाल-बालों का डांस का आयोजन किया गया और इसके लेकर कई जगह मारपीट की घटना हुई है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। दुर्गा पूजा में नारी शक्ति की पूजा की जाती है लेकिन कुछ जगह अश्लील डांस कर कर इस पवित्र पर्व को कलंकित करने का काम किया है।

You may have missed