November 15, 2025

पटना में दो युवक और दो युवतियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार, फ्लैट में हो रही थी शराब पार्टी

पटना। बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र से गुरुवार देर रात पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में 2 लड़कों और 2 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। सभी शराब के नशे में अर्धनग्न हालत में डांस कर रहे थे। पूछताछ के बाद सभी जेल भेज दिया गया है। गुरुवार देर रात को किदवईपुरी स्थित रघुवंशम अपार्टमेंट के कमरा नंबर 402 से अंशु कुमार, अभिषेक कुमार उर्फ बिट्टू, नम्रता सिंह और सबरीना अहमद की गिरफ्तारी हुई है। अंशु कुमार पेशे से इंजीनियर है। इसी फ्लैट में ज्ञान टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस चलता है। चारों इसी ऑफिस में काम करते हैं। बताया जा रहा है कि अंशू काफी रसूख वाला है। इस मामले को दबाने के लिए पैरवी थाने तक पहुंच रही थी। सिपाही ने पहचान उजागर नहीं करने के शर्त पर बताया कि एक इंस्पेक्टर भी इस मामले को रफा-दफा करने का दबाव बना रहे थे। थानाध्यक्ष सदानंद साह ने बताया कि बुधवार देर रात सूचना मिली कि रघुवंशम अपार्टमेंट के 402 नंबर फ्लैट से तेज आवास में गाना बज रहा है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देख कि वहां शराब पार्टी और डांस चल रहा था। कमरे में शराब की बोतल पड़ी हुई थी। सभी नशे की हालत में थे। पहले तो सभी पुलिस को देखकर घबरा गए। बाद एक लड़का धमकाने लगा। किसी तरह से चारों को काबू करके थाना लाया।

You may have missed