November 21, 2025

न्यायमूर्ति डॉ रवि रंजन ने बिहटा स्थित वन देवी के मंदिर में की पूजा-अर्चना,लोगों को दिया सद्भावना का संदेश

पटना। चंडीगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा अमहारा निवासी पटना हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति डा रवि रंजन ने बिहटा स्थित मां बन देवी के दरबार में पूजा अर्चना की।न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने अपने परिजनों के साथ बिहटा स्थित प्रख्यात मां वनदेवी के मंदिर में विधि पूर्वक पूजन किया।विदित हो कि मां वनदेवी की मंदिर की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली हुई है।स्थानीय समाज के ही नहीं बल्कि दूर-दूर से लोग मां वन देवी के दर्शन हेतु बिहटा स्थिति अमहरा गांव आते हैं। इस अवसर पर पहुंचे न्यायमूर्ति डॉ रवि रंजन ने अपने गांव के पुराने लोगों के साथ मिलकर गांव तथा समाज के वर्तमान स्थितियों पर चर्चा किया। साथ ही गाँव के लोगो से मुलाकात कर उन्होंने अपनी पुरानी यादे ताजा की ।न्यायमूर्ति रवि रंजन जी ने कहा कि आदमी सभी परिस्थितियों में यथावत रहना चाहिए।उन्होंने लोगों को बताया कि जब कोई मनुष्य अपने कर्म से समाज के शीर्ष पर पहुंचता है। तो उसे समझना चाहिए उसे अपनी भूमिका और भी संजीदगी से निभानी होगी। उन्होंने कहा कि अपने पद एवं प्रतिष्ठा के अहंकार में ना डूब कर मनुष्य को सदा समाज एवं आम जनों के हित में अपना ध्यान तथा क्षमता लगानी चाहिए। उनके साथ उनकी पत्नी भी पूजा अर्चना किया ।

You may have missed