December 9, 2025

पटना में ऑनलाइन चालान से बचने के लिए गाड़ियों के नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करना पड़ेगा भारी, सीज़ होंगे वाहन

पटना। पटना में ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त और सुचारू रूप से चले। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस हर जतन कर रही है। इस बीच सब से ज्यादा चर्चित मामला है ऑनलाइन चालान कटने का। लोगों को पता ही नहीं चल रहा और जुमार्ने का मैसेज मोबाइल पर आ जा रहा, जिससे इन दिनों काफी लोग परेशान हैं। पटना के लगभग सभी चौक-चौराहों पर कैमरे लगे हुए हैं। आईसीसीआई बिल्डिंग में इसके लिए एक मॉनिटरिंग रूम है। सभी सीसीटीवी देखने के लिए 3 शिफ्ट में अधिकारी और कर्मी काम कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने जैसे ही कैमरे के माध्यम से विजुअल रिकॉर्ड करा कर गाड़ी के नंबर को जानने लगी, गलती मिलने पर संबंधित फाइन ऑनलाइन भेजने लगी वैसे ही कुछ लोगों ने इसे बचने के लिए तीन तरीके निकाल लिए। गाड़ी के नंबर प्लेट को आधा या पूरा कपड़े से या किसी और चीज से ढकने लगे, चुकी कैमरा तो सब देख रहा है। कैमरे ने ढके हुए नंबर प्लेट को ही रिकॉर्ड किया। पुलिस ऐसे लोगों को रोकने टोकने लगी। इस संबंध में सवाल करने पर पटना ट्रैफिक एसपी पूरन झा ने बताया कि ऐसा करने वालों की गाड़ी हम सीज करेंगे। वही मरीन ड्राइव पर रोज शाम में जाम लग जाता है। इसका मुख्य कारण अवैध पार्किंग है। लोग कहीं भी गाड़ी लगा कर घूमने या कुछ खाने लगते हैं, जिसके चलते जाम लग जाता है। अब ट्रैफिक पुलिस ने मरीन ड्राइव पर नगर निगम से सहयोग से कंट्रोल रूम बनाया है। यहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती रहेगी। अब लोग कहीं भी गाड़ी पार्क नही कर सकेंगे। पार्किंग के लिए चिन्हित जगह पर ही गाड़ी पार्क हो सकेगी।

You may have missed