BIHAR : CM नीतीश शनिवार को करेंगे एनटीपीसी बरौनी और बाढ़ की पावर युनिट्स का लोकार्पण
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को केन्द्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्री आरके सिंह की उपस्थिति में एनटीपीसी बाढ़ सुपर थर्मल पावर स्टेशन, पटना की युनिट-1 (660 मेगावाट) और एनटीपीसी बरौनी थर्मल पावर स्टेशन की स्टेज-2 (500 मेगावाट) का लोकार्पण करेंगे।
कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, विधान पार्षद नीरज कुमार, विधायक राम रतन सिंह, राज कुमार सिंह, बाढ़ विधायक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह तथा बाढ़ एवं बरौनी क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ प्रतिनिधि भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। वहीं गुरदीप सिंह, सीएमडी, एनटीपीसी लिमिटेड, एनटीपीसी के निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी दोनों कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे।
बता दें एनटीपीसी समूह ने राज्य में 7970 मेगावाट क्षमता स्थापित की है और 1980 मेगावाट अतिरिक्त क्षमता निर्माणाधीन है। एनटीपीसी द्वारा बाढ़ में 3300 मेगावाट क्षमता स्थापित की गई है, जिसमें से 1320 मेगावाट का वाणिज्यिक संचालन मार्च 2016 से जारी है।
विद्युत क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने तथा बिहार राज्य में विद्युत की उपलब्धता बढ़ाने, लागत को कम करने के लिए राज्य सरकार ने 15 दिसम्बर 2018 को बरौनी थर्मल पावर स्टशन को एनटीपीसी लिमिटेड को हस्तांतरित किया था। एनटीपीसी की वर्तमान में स्थापित क्षमता 67,907 मेगावाट है (संयुक्त उद्यम सब्सिडरियों सहित) और 2032 तक एनटीपीसी ने 130 गीगावाट की कंपनी का बनने का लक्ष्य तय किया है।
वहीं दूसरी ओर अपनी सीएसआर पहल के तहत एनटीपीसी द्वारा बिहार राज्य में सामुदायिक विकास की कई गतिविधियां चलाई जा रही हैं। ये गतिविधियां मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्यए बुनियादी सुविधाओं के विकास, पेयजल, सेनिटेशन, कौशल विकास-व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रोग्रामों को बढ़ावा देने तथा दिव्यांगजनों को सहयोग प्रदान करने के लिए की गई हैं। साथ ही एनटीपीसी की स्थापित परियाजाओं द्वारा विभिन्न सामुदायिक विकास गतिविधियां आसपास के गांवों में कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं। एनटीपीसी एम्स पटना में विशेष बर्न य्ूुनिट की स्थापना भी कर रही है और औरंगाबाद जिले में आईटीआई का निर्माण कर रही है।


