January 1, 2026

एनआरसी-सीएए तथा एनपीआर को लेकर बिहार में राजनीति तेज,राजद का बिहार में राज्यव्यापी धरना आयोजित

पटना। बिहार में राष्‍ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी), नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्‍ट्रीय पाॅपुलेशन (एनपीआर) को लेकर सजी हुई राजनीतिक बिसात पर सभी दल अपने अपने स्तर से कदम बढ़ा रहे हैं इसे लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर आक्रमक बना हुआ है। प्रदेश की राजनीति में राजद इन मुद्दों को लेकर सत्ताधारी नीतीश सरकार पर निशाना साध रहा है। इसी क्रम में राष्‍ट्रीय जनता दल की ओर से शनिवार को प्रदेश भर में धरना-प्रदर्शन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। राजधानी पटना समेत बिहार के अन्‍य जिलों, अनुमंडलों व प्रखंड मुख्‍यालयों में राजद नेताओं की ओर से धरना दिया जा रहा है। पटना में राजद की ओर से पटना में संविधान बचाओ यात्रा भी निकाली जाएगी।उल्लेखनीय है की इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव आगामी 16 जनवरी से प्रतिरोध सभाएं करेंगे।जिसका आरंभ बिहार के सीमांचल से होगी। पटना में आयोजित धरना कार्यक्रम में प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष रामचंद्र पूर्व समेत पार्टी के कई वरीय नेता शिरकत कर रहे हैं। राजद नेताओं का कहना है कि विकास-महंगाई से केंद्र सरकार कोसों दूर है। बेरोजगारी पर भी कोई ध्‍यान नहीं है। अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सभा को संबोधित करते हुए रामचंद्र पूर्वे ने केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। कहा- राजद इसे लेकर लगातार आंदोलन कर रहा है। राजद सुप्रीमो लालू यादव के निर्देश पर अगले सप्‍ताह नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव राज्‍यव्‍यापी दौरा करेंगे।

You may have missed