स्वास्थ्य मंत्री बोले- अब ग्रामीण इलाके के अस्पताल भी आधुनिक संसाधनों से होंगे युक्त
फतुहा। अब ग्रामीण इलाके के अस्पताल भी आधुनिक संसाधनों से युक्त होगी। ग्रामीण अस्पताल में भी सिटी स्कैन व आॅक्सीजन प्लांट की व्यवस्था होगी ताकि ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को दूर शहर के अस्पताल में नहीं जाना पड़े। यह बातें शनिवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रखंड के मासाढी गांव में कही। मौका था मासाढी स्थित विस्टेक्स अस्पताल में सिटी स्कैन व पीसीए आॅक्सीजन प्लांट की शुभारंभ का। उन्होंने इस अस्पताल परिसर में फिजियोथेरेपी ओपीडी सेवा का भी शुभारंभ किया।


उन्होंने बताया कि वालमार्ट के सहयोग से इस अस्पताल में आॅक्सीजन प्लांट तथा बोइंग इंडिया के सौजन्य से सिटी स्कैन की सुविधा शुरू की गई है। बोइंग इंडिया के चीफ आॅफ स्टाफ प्रवीण यागं भट्ट ने इस अस्पताल को और भी बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। डाक्टर्स फोर यू संस्था के संस्थापक डॉ. रवि कांत सिंह ने बताया कि दो वर्ष पहले इस अस्पताल की सेवा मासाढी गांव में शुरू की गई थी। कोविड काल में भी पॉजिटिव केस वालों को भी इस अस्पताल में बेहतर इलाज किया गया। बीस हजार से अधिक लोगों को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। इस मौके पर पटना एम्स के डॉ. उमेश भदानी, फतुहा चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय, विस्टेक्स अस्पताल के डॉ. राहुल, डॉ. सिसोदिया, डॉ. विभूति, डॉ. निवेदिता के साथ-साथ गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

