सभी विपक्षी दलों के पास अपना खुद का पीएम कैंडिडेट, नीतीश कुछ भी करें पर विपक्षी एकता का कुछ नहीं होगा : उपेंद्र कुशवाहा

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में आने वाले 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने वाली है। विपक्षी दलों की इस बड़ी बैठक को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम चला रहे सीएम नीतीश के पुराने साथी और आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने तंज किया है। कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश जितनी कोशिश करना है कर लें लेकिन होना कुछ नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश 12 जून को विपक्षी दलों की बैठक कर लें लेकिन इसका फल उन्हें मिलने वाला नहीं है। विपक्ष में जितने दल हैं, सभी में पीएम पद के कैंडिडेट मौजूद हैं। ऐसे में विपक्ष कभी भी पीएम पद का एक चेहरा तय नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को भी यह बात अच्छी तरह से पता है कि होना कुछ नहीं है, बस लगे हुए हैं। विपक्षी दलों का जो हाल है उसमें कोई रिजल्ट नहीं निकलने वाला है। उन्होंने कहा कि जेडीयू एक डूबती नाव है, जिसमें सवार लोग धीरे-धीरे उसे छोड़ रहे हैं। हाल ही में मोनाजिर हसन ने जेडीयू से किनारा कर लिया। जेडीयू बस चार-पांच लोगों की पार्टी है बाकी नेताओं को उसमें कोई सदस्य भी नहीं मानता है। आने वाले वक्त में जेडीयू पूरी तरह से खाली हो जाएगी। वहीं इस दौरान कुशवाहा ने आरजेडी द्वारा नए संसद भवन की तुलना ताबूत से करने पर जोरदार हमला बोला और कहा कि राजनीति अपनी जगह है लेकिन देश का अपमान किसी भी किस्मत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।

About Post Author

You may have missed