बीजेपी नहीं चाहती कि बिहार में हो जातीय गणना, इस वह कारण बार-बार राजनीति कर रही: विजय चौधरी

- वित्तमंत्री का बड़ा बयान, बोले- जातीय गणना डर रही बीजेपी, इस कारण कभी हाईकोर्ट तो कभी सुप्रीम कोर्ट जा रही
पटना। बिहार में जातीय गणना को लेकर अभी भी सियासत जारी है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल ने जातीय गणना को लेकर अपनी बातें रखी थीं। उसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है। बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि बिहार में जातीय गणना हो रही है। अब लगभग यह गणना खत्म होने पर है और ऐसे हालात में लगातार कभी हाईकोर्ट में तो कभी सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लटकाने की कोशिश की जा रही है। विजय चौधरी ने कहा कि जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट में कल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अपनी बातें कही हैं, स्पष्ट हो गया कि बिहार में हो रहे जाति गणना का विरोध कौन कर रहा है।सॉलिसिटर जनरल ने न्यायालय को जो कहा वो हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि ना हम इस मामले के पक्ष में हैं और ना ही विपक्ष में हैं। हमें ‘कुछ’ बात कहनी है। यहां कुछ शब्द का मतलब कोई भी समझ सकता है। हम लोग शुरू से कहते रहे हैं कि भाजपा के लोग नहीं चाहते हैं कि बिहार में जाति गणना हो और अब सब कुछ सामने आ गया है, लेकिन हम उच्चतम न्यायालय के आभारी हैं जो लगातार ऐसे मामले को लेकर निष्पक्ष रूप से बातें कर रहा है।
विजय चौधरी बोले- धीरे-धीरे पूरे देश में उठ रही जातीय गणना की मांग
विजय चौधरी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जब यह गणना बिहार में सफल हो जाएगा तो पूरे देश में सभी राज्यों में इसकी मांग होगी। जातीय गणना के साथ-साथ आर्थिक सर्वेक्षण भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करवाया है, जिससे समाज के सभी लोगों की आर्थिक स्थिति के बारे में भी पता चल जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनगणना कराने वाली है। वह घबरा रही है कि जनगणना के साथ-साथ जाति आधारित गणना की भी मांग भी देश में उठने लगेगी। यही कारण है कि लगातार केंद्र सरकार और भाजपा के लोग अभी भी इसे रुकवाने के चक्कर में लगे हुए हैं। वही जदयू मंत्री चौधरी ने यही सवाल बीजेपी से पूछा है कि आप की क्या जरूरत पड़ी थी। वो कोर्ट में दखल देने की दख़लंदाजी क्यों किए। जनता दल यूनाइटेड ने आरोप लगाते हुए कहा कि दरअसल इस वाक्य के बाद भारतीय जनता पार्टी की और केंद्र की सरकार का असली चेहरा सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी जातिगत गणना की विरोधी है।
