बिहार की 6 राज्यसभा सीटों के लिए शुरू हुआ नामांकन, 27 को होगा मतदान

पटना। देश के 15 राज्यों की 52 राज्यसभा सीटों पर आज से नॉमिनेशन शुरू हो गया है। बिहार में राज्यसभा की 6 सीटें खाली हो रही हैं, जिन पर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 15 फरवरी नॉमिनेशन का आखिरी दिन है। 27 फरवरी को राज्यसभा के लिए वोटिंग होगी। चुनाव आयोग की तरफ से सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग का समय तय किया गया है और 27 फरवरी को ही काउंटिंग हो जाएगी। बिहार में मई महीने में खाली हो रहे 6 सीटों में से आरजेडी कोटे के मनोज झा और अशफाक करीम की सीट है, वहीं जदयू कोटे से वशिष्ठ नारायण सिंह और अनिल हेगड़े की सीट खाली हो रही है। बीजेपी कोटे से सुशील कुमार मोदी और कांग्रेस कोटे से अखिलेश प्रसाद सिंह की सीट खाली हो रही है। बिहार में विधानसभा में 243 सदस्य और विधायक हैं, जो राज्यसभा के उम्मीदवारों का चयन करेंगे। संख्या बल के हिसाब से एनडीए के पास 128 तो महागठबंधन के पास 114 सदस्य हैं। विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से एनडीए को तीन और महागठबंधन को भी तीन सीट मिलना तय है। कांग्रेस की एक सीट पर पेंच फंसा हुआ है, क्योंकि दीपांकर भट्टाचार्य को लेकर माले के तरफ से दावेदारी हो रही है। वहीं मनोज झा, सुशील मोदी, वशिष्ठ नारायण सिंह के रिपीट होने की भी चर्चा है। ऐसे में देखना है कि सभी पार्टी क्या फैसला लेती है, लेकिन यह तय है कि कुछ सीटों पर नए चेहरे देखने को भी मिलेंगे। राज्यसभा के चुनाव में जहां बीजेपी को इस बार एक सीट का लाभ हो रहा है तो वहीं जदयू को एक सीट का नुकसान भी हो रहा है। राज्यसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार 8 फरवरी को नॉमिनेशन, 15 फरवरी को नॉमिनेशन का आखिरी दिन, 16 फरवरी नॉमिनेशन की स्क्रुटनी होगी, 20 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं, 27 फरवरी को सुबह 9:00 से 4:00 बजे तक वोटिंग और 27 फरवरी को ही काउंटिंग और रिजल्ट की भी घोषणा हो जाएगी।

You may have missed