PATNA : छठे दिन भी फतुहा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को राहत नहीं, सरकार से छोड़ी उम्मीद

file photo

फतुहा। गुरुवार को छठे दिन भी पटना के फतुहा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को बाढ़ से राहत नहीं मिली। बाढ़ का पानी अब भी प्रभावित गांवों में फैला हुआ है। किसी भी गांव से पानी कम होने की सूचना नहीं है। हालांकि बरसाती नदियों में कररुआ नदी व भुतही नदी का पानी बीते रात से स्थिर है लेकिन प्रखंड के पश्चिमी व दक्षिणी इलाके में बहने वाली दरधा व पुनपुन नदी के जलस्तर में किसी तरह की कमी नहीं हुई है। अब भी उसकी तबाही का मंजर जारी है। उधर, शहर के दक्षिणी इलाका में बहने वाली नदी धोवा के जलस्तर भी अभी स्थिर है। विदित हो कि कररुआ व भुतही नदी ने मासाढी पंचायत में जबरदस्त तबाही मचायी है। उधर, दरधा नदी की पानी अलावलपुर, मानसिंगपुर, जैतिया पंचायत में तबाही मचायी है। पुनपुन नदी उफान मारते हुए रुकुनपुर पंचायत को डुबोने पर तुली हुई है।
बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों की माने तो सारा फसल डूब चुका है। पशुओं के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। घर में रखे अनाज भी खत्म हो रहे हैं। कामकाज भी ठप हो गए हैं। लेकिन सरकार अभी तक राहत का कोई कार्य शुरू नहीं की है तथा आवागमन के लिए भी न तो नाव वगैरह की व्यवस्था की है। ग्रामीणों के अनुसार, उन्होंने सरकार से उम्मीद छोड़ दी है तथा खुद इस विकट परिस्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के जुगाड़ में हैं।

You may have missed