October 29, 2025

बिहार में मध्यावधि चुनाव की कोई संभावना नहीं, कुछ लोग समाज में भ्रम फैला रहे : अशोक चौधरी

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलकर एनडीए के साथ जाने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार यह दावा कर रहे हैं कि बिहार में मध्यावधि चुनाव होंगे हालांकि जेडीयू ने तेजस्वी के दावे को सीरे से खारिज कर दिया है। पूर्व मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार भले ही वन नेशन वन इलेक्शन के पक्ष में हैं लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि समय से पहले विधानसभा के चुनाव होंगे। पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि राज में बिहार विधानसभा भंग कर मध्यावधि चुनाव की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का यह विजन जरूर रहा है कि एक राष्ट्र एक चुनाव लेकिन इसका कोई मतलब नहीं है कि बिहार में समय से पहले चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो कमेटी बनाई थी उसके सामने हम लोगों ने अपनी बात रख दी है, इसी से भ्रम फैला है। हमें नहीं लगता कि इसमें कोई दम है कि पहले चुनाव होगा। तेजस्वी यादव के यह कहने पर कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कोई वीजन नहीं है, इसपर उन्होंने कहा कि जिस नेता की कई योजनाओं को केंद्र सरकार ने अपने हाथ में लिया, जिस नेता के जल जीवन हरियाली के कार्यक्रम को यूनाइटेड नेशन ने तारीफ की, आप उसके बारे में अगर यह कह रहे हैं कि कोई वीजन नहीं है तो इससे ज्यादा हास्यास्पद बात क्या हो सकती है।

You may have missed