माली समाज से आज तक कोई विधायक नहीं हुआ, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण : पृथ्वी

  • माली कल्याण समिति ने पृथ्वी कुमार माली को किया सम्मानित, कहा- ज्योतिबा फुले के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे

पटना। माली कल्याण समिति ने सोमवार को भारतीय जन परिवार पार्टी के संस्थापक पृथ्वी कुमार माली को दरोगा राय पथ स्थित ज्योतिबा फुले आश्रम में आयोजित समारोह में सम्मानित किया। इस मौके पर श्री माली ने कहा कि उनकी पार्टी महान विचारक और समाज सुधारक ज्योतिबा फुले के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी। कहा कि ज्योतिबा फुले वंचित समाज के लिए लड़ते रहे। उन्होंने वंचित समाज के बीच शिक्षा की सबसे पहली बार पूरे देश में अलख जगाई, इसलिए हमसभी को उनके विचारों को अंगीकार करना बेहद जरूरी है।


पृथ्वी कुमार माली ने कहा कि माली समाज से आज तक कोई विधायक नहीं हुआ है। यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। इस जाति में गरीबों की संख्या अधिक है। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम समाज के उत्थान के लिए काम करें। हमारी पार्टी माली समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। आगामी चुनाव में इस समाज से अच्छी संख्या में लोगों को प्रत्याशी बनाया जाएगा।
समारोह से पहले माली समेत समिति के पदाधिकारियों ने ज्योतिबा फुले की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार मालाकार, सचिव वीरेंद्र कुमार, रमाकांत प्रसाद, सुधीर मालाकार, विकास सैनी, आर्यन राज मालाकार, पंकज मालाकार, सोनू भगत, सियाराम मालाकार, चन्दन सैनी आदि मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed