PATNA : 1.38 करोड़ लेने के बावजूद नहीं की जमीन की रजिस्ट्री, पुलिस ने जमीन वाले को भेजा जेल
फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना से सटे फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने करीब एक करोड़ 38 लाख लेने के बावजूद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं करने के एक फर्जीवाड़े के मामले में सतीश मालाकार, पिता स्व. जगदीश मालाकार उर्फ साधु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय गंज निवासी स्व. दिलीप गुप्ता के बेटे घनश्याम धीरज ने जगदीश मालाकार और उसके दो बेटे सतीश मालाकार व दिलीप मालाकार के नाम से फुलवारी शरीफ में शहीद भगत सिंह चौक के सामने करीब एक कट्ठा सोलह धुर जमीन के प्लॉट का एग्रीमेंट कराया था। इस एग्रीमेंट के करीब तीन साल हो गये। घनश्याम धीरज ने पुलिस को बताया है कि उसने जमीन मालिकों को एक करोड़ अड़तीस लाख सात सौ रुपये दिया, उसके बावजूद जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गई। इस बीच जगदीश मालाकार की मौत हो गयी। वहीं उसके बेटे दिलीप मालाकार रजिस्ट्री कराने के लिए तैयार है लेकिन सतीश मालाकार रुपये लेने के बावजूद जमीन रजिस्ट्री करने में आनाकानी करता चला आ रहा है। फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष आर रहमान ने बताया कि सतीश मालाकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


