नए साल पर बाइकर्स और हुडदंगियों की खैर नही: अलर्ट मोड़ पर रहेगी पुलिस, चलेगा चेकिंग अभियान

पटना। न्यू ईयर को लेकर पटना पुलिस अलर्ट मोड में काम कर रही है। एएसपी सदर स्वीटी सहरावत ने पटना वासियों से अपील करते हुए कहा है कि नए साल में यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। जिससे कि आम लोगों को परेशानी ना हो। होटल, मार्केट में बढ़ती भीड़ को लेकर पेट्रोलिंग क्विक मोबाइल की गश्ती रहेगी। इसके साथ ही डायल-112 की तैनाती रहेगी। होटलों में जांच की जाएगी। बाइकर्स और हुडदंगियों पर विशेष नजर रहेगी। सादे लिबास में पुलिस गश्ती करेगी। गश्ती दल को ब्रेथ एनेलाइजर दिया जाएगा। ताकि शराब के नशे में पकड़े गए लोगों को जांच के लिए दूर ना भेजना पड़े। ग्रामीण इलाकों में थाना इंचार्ज को विशेष निर्देश दिया गया है। सड़क पर चेकिंग लगाकर वाहनों की जांच करें। अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद सुदूर इलाके में जाकर छिप जाते हैं। ऐसे में उन्होंने वाहन चेकिंग का निर्देश दिया है।

About Post Author

You may have missed