देश में अभी पीएम मोदी का दूर-दूर तक कोई विकल्प नहीं, इसी कारण विपक्ष बिखरा हुआ और परेशान है : उपेंद्र कुशवाहा

सासाराम\पटना। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है और ना ही 2024 लोकसभा चुनाव के लिए उनके सामने कोई चुनौतियां ही दिख रही है। वर्तमान समय में नरेंद्र मोदी एक तरफा बहुमत से आगे हैं। यह कहना है राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का। पीएम मोदी का समर्थन करते हुए कुशवाहा ने कहा कि आज विपक्ष बिखरा हुआ है और परेशान हैं। राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष पर पास कोई मुद्दा नहीं है। वह बिखड़ा हुआ है और काफी परेशान है। सासाराम में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज पूरे देश में कोई विकल्प नहीं है। 2024 के लोकसभा चुनाव तक कोई विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है। जिस तरह से पूरे देश में विपक्ष बिखरा हुआ है। तमाम मुद्दों से विपक्ष भटक गई है। ऐसे में दूर-दूर तक नरेंद्र मोदी जी के सामने कोई चुनौती नहीं है। लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचे हैं। आज के समय में नरेंद्र मोदी एकतरफा बहुमत से आगे चल रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि वह खुद को कहां पाते हैं, इस सवाल का जवाब देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे हमेशा से जनता के सवालों के लिए खड़े रहे हैं और आज भी उनके लिए संघर्ष कर रहे हैं।

About Post Author

You may have missed