जब हम उनको छोड़कर इधर आ गए तो विपक्षी नेताओं पर मुकदमों का दौर शुरू हो गया : मुख्यमंत्री

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बीजेपी पर जमकर निशाना। विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई को लेकर सीएम ने कहा कि जब हम उन्हें छोड़कर इधर आ गए तो फिर से केस मुकदमा का दौर शुरु हो गया है। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बड़ी नसीहत भी दी। बुधवार को संवाददाताओं से बात करने के दौरान जब सीएम नीतीश से केंद्र सरकार से संबंधित प्रश्न किया गया तो बिना पीएम मोदी का नाम लिए उन्होंने कहा कि पहले की केंद्र सरकार की हम तारीफ करते हैं और वे हैं कि सिर्फ अपने काम की तारीफ करते हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यों की हम काफी तारीफ करते हैं। उन्होंने कभी किसी से झगड़ा नहीं किया। हिंदू मुस्लिम सबके वे पक्ष में रहते हैं। ये लोग क्या कर रहे है अब ये लोग जानें। पटना के बापू सभागार में आयोजित राजकीय समारोह में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे कोई काम नहीं कर रहे हैं सिर्फ अपना प्रचार करने में लगे हुए हैं। जब हम उन्हें छोड़कर इधर आ गए तो फिर से केस मुकदमा का दौर शुरु हो गया है। हमलोग विकास का काम करते हैं, जनहित में काम करते हैं।
जो हमारे खिलाफ बोलता है उसकी खूब खबर छपती है : सीएम नीतीश
नीतीश ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा की हमलोग जो भी बिहार में बढ़िया काम करते हैं उसकी कहीं खबर नहीं रहती है जो हमारे खिलाफ बोलता है उसकी खूब खबर छपती है। वही मीडिया द्वारा उनके साथ किये जा रहे भेदभाव पर भी सीएम ने दर्द बयां किया। नीतीश कुमार ने कहा कि हम काम करते हैं। हम किसी को नहीं कहते कि हमें ही वोट दीजिए। नीतीश कुमार ने अपने पॉलिटिकल दर्द को साझा करते हुए कहा कि हम काम में विश्वास करते हैं, लेकिन हमारी बात मीडिया में नहीं आती। बीजेपी काम नहीं करते फिर भी उन्हीं का चलता है। सीएम ने कहा कि हम काम करते हैं वो खबर नहीं छपती है। कोई साथ आता है फिर भागता है, फिर तरह तरह की बात करता है इसका कोई मतलब है? हम लोग रोज देखते हैं। बिहार में कितना काम करते हैं वह खबर नहीं रहता है। जो हमारे खिलाफ में बोलता है तो वह खूब छपता है। इसका क्या मतलब है?

About Post Author

You may have missed