बिहार की सियासत को धार देने दिल्ली जाएंगे नीतीश, 7 फरवरी को प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात
पटना। बिहार में NDA सरकार बनाने के बाद पहली बार सीएम नीतीश पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। बता देकी मुख्यमंत्री 7 फरवरी को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। अपने दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगे। जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हैं। वही इधर, 12 फरवरी को नई सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। ऐसे में उससे पहले उनकी बीजेपी के शीर्ष नेताओं से प्रस्तावित मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी से मिल चुके हैं। बिहार बीजेपी के कोटे से बनाए गए दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। रविवार को दोनों ने अमित शाह व राजनाथ सिंह से भी भेंट की थी।

आपको बताएं कि पीएम मोदी का बिहार में जनवरी में ही कार्यक्रम होने वाला था लेकिन कार्यक्रम लगातार टल रहा है। 4 फरवरी को वह बेतिया आने वाले थे लेकिन दौरा रद्द कर दिया गया। नीतीश कुमार 28 जनवरी को महागठबंधन से अलग होकर NDA में शामिल हो चुके हैं और भाजपा के साथ सरकार भी बना चुके हैं। बिहार में NDA की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री से फोन पर बातचीत हुई थी। वहीं, अब दिल्ली जाकर नीतीश उनसे मिलेंगे। वही इसी महीने की 12 तारीख को नीतीश कुमार का फ्लोर टेस्ट होना है। वैसे तो 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में NDA के पास 128 विधायक हैं लेकिन जिस तरह से पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ‘खेला अभी बाकी है’ का दावा किया है, वैसे में NDA की चिंता बढ़ी हुई है। वहीं, इस बीच जीतनराम मांझी लगातार दबाव बनाएं हैं। इसके साथ ही राजद की ओर से जेडीयू विधायकों की टूट का दावा किया जा रहा है। विश्वास मत प्राप्त करने के बाद सीएम अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे।

