नीतीश कुमार की मानसिक थकान को संभाले जदयू: राजेश राठौड़

पटना। नवादा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए के 4 हजार सीट को जिताने की अपील पर चुटकी लेते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने जदयू से अपील की है कि कम से कम बिहार के सम्मान और अस्मिता के लिए उन्हें सार्वजनिक मंचों पर बयान देने से बचना चाहिए। उन्होंने जदयू से अनुरोध किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखित भाषण देकर उनके साथ साथ बिहार की अस्मिता की रक्षा करें। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस प्रकार प्रधानमन्त्री के मंच से एनडीए को 4 लाख फिर 4 हजार सीट को आम जनता से जिताने की अपील की वो ये बताने को काफी है कि मानसिक रूप से अब वें थक चुके हैं और उनकी मानसिक स्थिति उनका साथ नहीं दे रही है। मंच पर जिस प्रकार वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पांव छूने लग रहे हैं वह भी जब कि वें उनसे पहले से राजनीतिक जीवन में हैं, वो ये बताने को काफी है कि उनकी अवस्था अब पहले जैसी नहीं रही है हालांकि उनकी मंशा वैसी नहीं रही होगी। इसलिए अब जदयू के नीति नियंताओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखित भाषण देने का कष्ट करना चाहिए वरना देश भर में बिहार के नेता की जगहंसाई हो रही है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि अब सार्वजनिक जीवन से वें बिहार की आम जनता के हित में सन्यास लेने की कृपा करें।

You may have missed