सीएम नीतीश की कैबिनेट बैठक आज, बजट सत्र समेत कई एजेंडों पर लगेगी मुहर

पटना। बिहार विधानसभा बजट सत्र शुरू होने के पहले आज सीएम नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक करेंगे। ये बैठक मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में होगी। इस मीटिंग में बिहार विधानमंडल के बजट सत्र समेत कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है। यह बैठक लगभग 13 दिनों के बाद होने जा रहा है। इस बार के कैबिनेट बैठक के समय में भी बदलाव किया गया है। यह बैठक सुबह 11:30 बजे से ही शुरू हो जाएगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपनी समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं। इस बार काफी लबें अंतराल के बाद उनके कैबिनेट की बैठक हो रही है। सीएम नीतीश कुमार की अंतिम कैबिनेट बैठक 13 जनवरी को हुई थी। इसके बाद अब आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गयी है। इसके बाद कल से सीएम को वापस से अपने समाधान यात्रा पर निकला है और 15 फरवरी तक लगातार इनकी यात्रा चलेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए आज यह कैबिनेट बैठक बुलाई गई है।  इसमें आगामी बजट सत्र समेत कई एजेंडों पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है। वही कैबिनेट की बैठक को लेकर संबंधित विभाग को तैयारियों के लिए निर्देश दिया गया है। अगले महीने बिहार विधानमंडल का बजट सत्र भी शुरू होना है। इस लिहाजा उस पर भी मुहर लग सकती है। इसके अलावा भी कई एजेंडे पर कैबिनेट की स्वीकृति होगी। युवाओं को सरकार नौकरी और रोजगार पर भी मुहर लग सकती है।

About Post Author

You may have missed