September 17, 2025

जेपी नड्डा से सीएम नीतीश ने की मुलाकात, लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग के मसले पर हुई बातचीत

पटना। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजधानी दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी व अमित शाह से मुलाकात के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है। वही इस दौरान कई अहम मुद्दों पर खास बात हुई है। वही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीतियों पर भी मंथन हुआ है। साथ सीट शेयरिंग के मसले पर भी बात हुई है। वही इससे पहले नीतीश कुमार ने पीएम मोदी व अमित शाह से मुलाकात की थी। पीएम आवास में दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। हालांकि, पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद नीतीश कुमार ने पत्रकारों के साथ कोई बातचीत नहीं की। पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है। बिहार में सत्ता समीकरण बदलने व करीब डेढ़ साल पर NDA में वापसी के बाद पीएम-सीएम की यह मुलाकात बेहद खास मानी जा रही है।

You may have missed