आज से फिर चुनावी मैदान में प्रचार करने उतरेंगे नीतीश, शिवहर और मोतिहारी में करेंगे जनसभा

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से एक बार फिर चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं। दो दिनों के ब्रेक के बाद आज शिवहर और पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में उनकी चुनावी सभा आयोजित हो रही है। पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री बीमार चल रहे थे। जिस वजह से उनके चुनाव प्रचार पर ब्रेक लग गया था। शिवहर लोकसभा सीट 2019 में बीजेपी के पास थी। रमा देवी चुनाव जीती थीं लेकिन इस बार रमा देवी को टिकट नहीं मिला है। साथ ही शिवहर लोकसभा सीट जेडीयू को दे दी गई है। जेडीयू की ओर से बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद यहां से चुनाव लड़ रही हैं। उनके पक्ष में सीएम आज रैली करेंगे। वह बेलसंड में जनसभा करेंगे। वहीं पूर्वी चंपारण में बीजेपी के कद्दावर नेता राधा मोहन सिंह फिर से चुनावी मैदान में हैं। लगातार यहां से चुनाव जीत रहे हैं। बीजेपी ने एक बार फिर से उन पर ही भरोसा जताया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण के रक्सौल में जनसभा कर उनके लिए आज वोट मांगेंगे। इन दोनों सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। एनडीए के सभी दिग्गज पांचवें और छठे चरण के साथ ही सातवें चरण के लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव प्रचार में लग गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नॉमिनेशन में भी बनारस नहीं जा सके थे। हालांकि पीएम मोदी के पटना में हुए रोड शो में वह जरूर शामिल हुए थे लेकिन उसके बाद से ही तबीयत नासाज चल रही थी। अब उनकी तबीयत ठीक है, इसलिए आज से चुनाव प्रचार अभियान की फिर से शुरुआत कर रहे हैं।

You may have missed