जातीय जनगणना के मुद्दे पर फिर साथ हुए नीतीश-तेजस्वी, विपक्षी दल के नेताओं के साथ तेजस्वी ने की सीएम से मुलाकात

पटना। जातीय जनगणना के मसले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे हैं। विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री के चेंबर में तेजस्वी विपक्षी दलों के अन्य नेताओं के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह नीतीश कुमार से जातीय जनगणना के मुद्दे पर मुलाकात करेंगे। नीतीश तेजस्वी बिहार में जातीय जनगणना राज्य सरकार के खर्च पर कराए जाने की मांग रख रहे हैं।

इसके साथ नेता प्रतिपक्ष के साथ नीतीश से मुलाकात करने वाले नेताओं मे कांग्रेस और वाम दलों के साथ-साथ एआईएमआईएम के विधायक भी मौजूद है। वहीं जातीय जनगणना के मसले पर बीजेपी को छोड़कर विधानसभा में सभी दल एक तरफ खड़े नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव क्या कुछ कहते हैं इस पर सबकी नजरें टिकी हुई है फिलहाल खबर लिखे जाने तक के यह मुलाकात जारी है।