नीतीश सरकार को कई उपमाओं उसे नवाजा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने,15 वर्ष को लेकर लिख दी पूरी कविता
पटना।रांची जेल में बंद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव कविता के माध्यम से एक बार फिर बिहार के नीतीश सरकार पर आक्रामक हो गए हैं इस बार कविता के माध्यम से लालू प्रसाद यादव ने बिहार की आवाम से वर्तमान नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने तथा उसके स्थान पर गरीबों का राज लाने की अपील की है क्विट के माध्यम से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार में 15 साल से चली आ रही नीतीश सरकार को निम्नांकित उपमाओं से नवाजा है।राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पंद्रह साल से बिहार में छल-बल राज दलदल राज,अनर्गल राज,वाक्छल राज,निष्फल राज,विफ़ल राज,अमंगल राज,कोलाहल राज,हलाहाल राज,अकुशल राज,बंडल राज,अड़ियल राज,मरियल राज,घायल राज,इलीगल राज,अनैतिक राज,दुशासन राज,विश्वासघाती राज। राजद अध्यक्ष ने अपने ट्वीट के आखिरी में लिखा है कि इसे उखाड़ने का करो काज,लाओ गरीब-गुरबे का राज।ट्वीट के माध्यम से राजद अध्यक्ष ने हमला तो बोल दिया है मगर जल्द ही भाजपा जदयू के द्वारा पलटवार किया जाएगा।पिछले कुछ दिनों से बिहार के राजनीति में ट्विटर का महत्व बढ़ गया है। क्योंकि विपक्ष में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद उनके पुत्र बिहार के नेता प्रतिपक्ष टेसू यादव तथा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तीनों ही सरकार पर अटैक करने के लिए ट्विटर का सहारा ही लेते हैं।


