नीतीश सरकार पर जमकर बरसे डॉ मदन मोहन झा,कहा राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर अत्याचार तथा अपराधियों के लिए बाहर

पटना।बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के नेता स्व- राकेश यादव के हाजीपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ड़ा मदन मोहन झा ने सरकार पर जमकर प्रहार किया। स्व- राकेश यादव की बारहवीं के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था।इस मौके पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार से सीधा सवाल पूछा कि आखिर अब तक युवा कांग्रेस नेता राकेश यादव के हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने बिहार सरकार पर गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा कि एक तरफ तो जहां राजनीतिक एवं सामाजिक मामलों में गिरफ्तार व्यक्ति को साजिशन ज्यादा समय तक जेल में रखने का प्रयास सरकार के द्वारा किया जाता है।वहीं दूसरी तरफ गंभीर आपराधिक मामलों के वांछित खुलेआम सड़कों पर घूमते हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पार्टी के बिहार बंद के दौरान हिंसक मामले में शामिल नेता आशुतोष शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ तो आशुतोष शर्मा फर्जी मामले में गिरफ्तार कर लिए गए।मगर वैशाली में कांग्रेस नेता राकेश यादव का आज बारहवीं है,मगर इस मामले में शामिल किसी भी अपराधी को अब तक पुलिस के द्वारा गिरफ्तार नही किया जा सका। बिहार बंद के दौरान जुलूस के साथ हिंसा के मामले में गिरफ्तार कांग्रेस नेता आशुतोष शर्मा के बारे में प्रदेशअध्यक्ष ड़ा मदन मोहन झा ने कहा कि राजनीतिक मामले में गिरफ्तार कांग्रेसी नेता को ज्यादा दिनों तक जेल में रखने के लिए सरकार साजिश कर रही हैं दो धाराएं लगाई गई है।वह किसी भी तरह से न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार के इस सरकार में अपराधियों की बहार है।नित्य घटते जघन्य अपराधिक वारदातों के बावजूद पूरा सरकारी तंत्र अपराधियों के सामने फेल नजर आता है। मगर राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता पर अगर किसी प्रकार का आरोप लग जाए तो पूरी सरकारी मशीनरी उसे ज्यादा दिनों तक जेल में बंद रखने के लिए अनावश्यक तौर पर सक्रिय हो जाती है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश सरकार की ओछी मानसिकता का साफ पता चलता है।उल्लेखनीय है कि बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के नेता राकेश यादव की वैशाली में ही अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी।

About Post Author

You may have missed