नीतीश सरकार को लड़खड़ाने वाली,खोखली,ढकोसली,पलटी मार करार दिया राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने

रांची।जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार के नीतीश सरकार पर ट्विटर के माध्यम से आज बड़ा हमला बोला है।एक ट्वीट करते हुए लालू प्रसाद ने बिहार के नीतीश सरकार को कदम कदम पर लड़खड़ाने वाली,खोखली,ढकोसली, विश्वासघाती,कुर्सीवादी और पलटी मार सरकार करार दिया है।राजद सुप्रीमो ने अपने ट्वीट में कहा है कि बिहार को बिहार और बिहार वासियों के हितों के लिए खूंटा गाड़ कर लड़ने वाली सरकार चाहिए।ट्वीट के माध्यम से उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा है कि वे लोग बताएं कि पिछले 15 वर्षों के राज में बिहार के हर दूसरे घर से पलायन काहे हुआ।उन्होंने पलायन के लिए वर्तमान सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के बाद बिहार के बाहर फंसे श्रमिकों तथा छात्रों के मामले को लेकर लगातार राजद तथा जदयू-भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।कल उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इन मसलों को लेकर राजद पर आरोप लगाया था।वहीं आज राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ट्विटर के माध्यम से वर्तमान नीतीश सरकार को इसके लिए दोषी बताया है।ज्ञातव्य हो कि इसके पूर्व भी समय-समय पर रांची जेल में बंद राजद सुप्रीमो ट्विटर के माध्यम से नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं।
