नीतीश सरकार के ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ पर मोदी सरकार का प्रहार,जल-जीवन-हरियाली की झांकी नहीं शामिल होगी गणतंत्र दिवस परेड में

पटना। प्रदेश के नीतीश सरकार के ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ पर एक बार फिर केंद्र के मोदी सरकार ने करारा प्रहार किया है। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार है।जिसमें भाजपा तथा जदयू दोनों हैं,इसके बावजूद बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे हैं उल्लेखनीय जल जीवन हरियाली अभियान की गणतंत्र दिवस परेड के दौरान झांकी के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है।इस खबर के बाद फिर से बिहार में भाजपा तथा जदयू के बीच नूरा कुश्ती छिड़ने के आसार प्रबल हो गए हैं।गणतंत्र दिवस के परेड के दौरान गणतंत्र दिवस परेड में ‘जल जीवन हरियाली मिशन’ पर आधारित बिहार सरकार की झांकी के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है। प्रस्ताव के खारिज होने का मतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में राजपथ पर भव्य गणतंत्र दिवस परेड में बिहार का प्रतिनिधित्व नहीं होगा। दिल्ली स्थित बिहार सूचना केंद्र के सूत्रों ने बिहार की झांकी के प्रस्ताव के खारिज होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि प्रस्ताव को इस आधार पर स्वीकृति नहीं मिली कि यह राज्यों की झांकियों के चयन के लिए जरूरी मानकों को पूरा नहीं कर सकी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में हरित क्षेत्र और भूजल स्तर को बढ़ावा देने के लिए अक्टूबर 2019 में ‘जल-जीवन-हरियाली मिशन’ की शुरुआत की थी। बिहार ने इसी थीम पर आधारित झांकी का प्रस्ताव दिया था।

You may have missed