झूठ का मुखौटा लगाकर घूम रहे नीतीश, प्रिंस ने कहा- किसी तरह की विपक्षी बैठक नहीं होने वाली बिहार में

पटना। लोकसभा चुनवा से पहले सभी पार्टिया अपने पार्टी को मजबूत काटने में जुटी हुई है। इसी क्रम में सभी नेता पटना से दिल्ली तो दिल्ली से पटना आ रहे है। वही आज राजधानी पटना से दिल्ली जाने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर लोजपा पारस गुट के नेता व सांसद प्रिंस राज ने मीडियाकर्मियों से कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने विपक्षी एकता पर निशाना साधते हुए कहा की 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनेगी। सांसद प्रिंस राज ने विपक्षी एकता की बैठक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह लोग झूठ का मुखौटा लगाकर घूम रहे हैं। पटना में किसी तरह की बैठक नहीं होने वाली है। उन्होंने कहा की पहले की तरह इस बार भी कैंसिल होगी बैठक।

वही उन्होंने कहा कि ये लोग विपक्षी एकता की बात करते हैं, लेकिन अपने ही पार्टी में एकता नहीं है तो यह सभी विपक्षी पार्टियों में एकता कैसे ला सकते हैं। जितनी विपक्षी पार्टियां हैं वह सभी पिछड़ी जातियों के विरोधी हैं। कांग्रेस के जो कार्यकर्ता और नेता हैं वह अपने आलाकमान से खुश नहीं हैं, साफ तौर से देख सकते हैं। वही सांसद ने भागलपुर खगड़िया के बीच गंगा नदी में बन रहे सुल्तानगंज अगुवानी पुल के ध्वस्त होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कितने साल से ये पुल बन रहा था? दो बार गिरा। इंजीनियर CM खुद जाकर जांच करते हैं तो दोबारा कैसे गिर गया? हमारी पार्टी एसपी सिंगला कंपनी को काम करने नहीं देगी, एक ईंट लगाने नहीं देगी। जहां-जहां भी काम कर रही है, विरोध करेंगे।

About Post Author

You may have missed