नीतीश कुमार के लिए वाटरलू की लड़ाई साबित होगी 2020 का चुनाव,बिहार नव निर्माण मोर्चा के प्रवक्ता ने दिया….

पटना।बिहार नवनिर्माण मोर्चा के प्रवक्ता धनंजय कुमार सिंह ने जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को सुपर फ्लॉप बताते हुए कहा है कि इस सरकार की आयु महज छह महीना बचा हुआ है।इस सम्मेलन ने यह साबित किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के बीच भी अपनी विश्वसनीयता को खो दिया है।बहुप्रचारित इस सम्मेलन में दो लाख कार्यकर्ताओं के सम्मिलित होने का दावा किया गया था,लेकिन इस सम्मेलन में 25 हज़ार लोग भी लोग नहीं जुट पाएं। बिहार 9 बार मोर्चा के प्रवक्ता धनंजय सिंह ने बताया कि बोर्ड निगम,बीससूत्री कमिटी का गठन नहीं होना तथा दल के अंदर प्रभावशाली कार्यकर्ताओं की जगह हवाबाज लोगों की नियुक्ति एवं विकाश के नाम पर लूट से आम कार्यकर्ता आहत हैं।जिस तरह से पार्टी में नौकरशाह से नेता बने आरसीपी सिंह और स्व-सुधा श्रीवास्तव के पीए

से अपने पोलिटिकल कैरियर की शुरुआत करने वाले जनानधारविहीन नेताओं के भरोसे छोड़ दिया गया है।उससे पार्टी के कार्यकर्ता बुरी तरह मायूस हैं।कल गांधी मैदान में आयोजित सम्मेलन उसी का प्रकटीकरण है।कार्यकर्ताओं ने इस सम्मेलन के माध्यम से सांसद आरसीपी सिंह और ललन सिंह के राजनैतिक ताबूत में आखिरी कील ठोंक दिया है।2020 का विधान सभा चुनाव नीतीश कुमार के लिए वाटरलू साबित होगा।