December 10, 2025

नीतीश की लाठी सिर्फ शरीर पर ही नहीं पड़ती बल्कि दिमाग की बत्ती भी खोल देती है…..

पटना।(बन बिहारी)लालू यादव के लाठी के बाद अब नीतीश कुमार के लाठी की भी राजनैतिक चर्चा आरंभ हो गई है।नीतीश कुमार की पार्टी के ही विधायक का कहना है कि नीतीश की लाठी सिर्फ शरीर पर ही नहीं पड़ती है बल्कि दिमाग की बत्ती भी खोल देती है।अक्सर विवादों के चलते चर्चा में आने वाले जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह के फेसबुक पोस्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर बड़ा राजनीतिक विश्लेषण नजर आ रहा है।जदयू विधायक के अनुसार नीतीश कुमार ना तो किसी गजनी के मोहताज है ना ही किसी शुंगवंशी के।नीतीश ने सदियों से दबे कुचले हजारों सिपहसालारों की फौज खड़ी कर दी है।जो हर हाल में नीतीश पर होने वाले हमलों को निष्प्रभावी कर देगी। जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए आरएसएस पर भी निशाना साधते हैं। अपने फेसबुक वॉल पर उन्होंने लिखा है कि बिहार में शताब्दियों से दबे बुद्धिज्म को आरएसएस की काट में खड़ा करने काम नीतीश ने किया है।इतिहास की चर्चा करते हुए लिखते हैं कि प्रत्येक निरंकुश धनानंदो का अंत चंद्रगुप्त तथा उनके वंशजों ने किया है।नीतीश उसी चंद्रगुप्त के वंशज है।विधायक जी के पोस्ट में बताया गया है कि आधुनिक बिहार के निर्माता नीतीश ने अब गांव गांव में सड़क के किनारे खेलने-पलने वालों को राज करना सिखा दिया है।उक्त फेसबुक पोस्ट पर यहां तक लिखा गया है कि नीतीश कुमार ने बिहार में सालों से आरएसएस वालों को नत्थी पहनाकर नाच नाच आया है।नीतीश कुमार को बिहार में राज करने के लिए ना तो किसी गजनी की जरूरत है और ना ही किसी शुंगवंशी की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति को चित्रित करता हुआ या लेख अभी सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रहा है बड़े मीडिया चैनल तथा पोर्टल इसको लेकर खबर है बना रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजनीतिक प्रतिबिंब का दर्शन करा रही इस फेसबुक पोस्ट का बिहार की राजनीति में आने वाले वक्त में गहरे प्रभाव पड़ने की संभावना है।

You may have missed