छठ महापर्व : CM नीतीश ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश- व्रतियों को नहीं होनी चाहिए किसी प्रकार की कठिनाई

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार दिवसीय सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर बुधवार को गंगा तटों पर निर्मित व निर्माणाधीन छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टीमर के जरिये दानापुर के नासरीगंज गंगा घाट से पटना सिटी के झाऊगंज घाट तक गंगा तटों पर तैयार किये जा रहे छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने घाटों की साफ-सफाई, स्वच्छता, पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, गंगा नदी के किनारे बैरकेडिंग, एप्रोच रोड, वॉच टावर एवं छठ व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों से पूरी जानकारी ली। छठ घाटों का मुआयना करने के क्रम में सीएम नीतीश ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।


पर्याप्त संख्या में वॉच टावर की व्यवस्था करें
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि छठ घाटों तक पहुंच पथ ठीक ढंग से दुरुस्त होनी चाहिए ताकि सुगमतापूर्वक छठ व्रती तटों तक पहुंच सकें। कलेक्टेरियट घाट पर छठ व्रतियों की भीड़ काफी उमड़ती है, इसे ध्यान में रखते हुए लोगों की सुरक्षा एवं सुविधा का पुख्ता प्रबंध करें। छठ घाटों पर पर्याप्त संख्या में वॉच टावर की व्यवस्था करें, जिससे घाटों की सतत निगरानी हो सके। गंगा के जलस्तर को देखते हुए घाटों की घेराबंदी सुनिश्चित करें।

About Post Author

You may have missed