पटना में राज्यपाल से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री, तेज बारिश के बीच सियासी तापमान में बढ़ाई गर्मी

पटना। मंगलवार को राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में सुबह से बारिश हो रही है। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के राज्यपाल से मिलने राज भवन पहुंचे। सीएम के अचानक राजभवन पहुंचने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। राजभवन में सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के साथ मुलाकात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री राज्यपाल से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने पहुंचे हैं। हालांकि इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री और राज्यपाल की मुलाकात ने पटना में तेज बारिश के बीच राजनीति के तापमान को गर्म कर दिया है। पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के कारण जब भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक राजभवन पहुंचते हैं तो बिहार में सियासी हलचल तेज हो जाती है। मुख्यमंत्री के राजभवन पहुंचते ही सियासत में तरह तरह के कयास लगाने शुरू हो जाते हैं। बारिश के बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री राजभवन पहुंचे हैं, ऐसे में हलचल बढ़ना लाजमी हो जाता है।मुलाकात का प्रयोजन क्या है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन यह मुलाकात राजनीतिक बताई जा रही है। इससे पहले 23 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ से मुलाकात की थी। सीएम और राज्यपाल के बीच करीब 40 मिनट तक मुलाकात हुई थी। अब एक बार फिर मुख्यमंत्री राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे हैं।
