September 17, 2025

PATNA : नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर

पटना। राजधानी पटना में आज कैबिनेट की बैठक होने वाली है। आज सुबह ये बैठक बुलाई गई है, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने वाले हैं। बैठक मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बने हुए अभी लगभग 1 महीने ही हुए हैं और इस बीच कैबिनेट की कई बैठकें आयोजित हो चुकी है। वहीं, आज यानी मंगलवार को भी पटना में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने वाले हैं। आज होने वाली कैबिनेट की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है।

You may have missed