शराब के कारोबार से तौबा करने वालों की मदद करेगी सरकार, हो रहा सर्वे

अमृतवर्षाः बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। शराबबंदी इस बिहार में सरकार ने एक और सकारात्मक पहल की है। शराब के कारोबार से तौबा करने वालों की सरकार अब मदद करेगी। जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार ने बोधगया में एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि शराब का कारोबार छोड़ने वालों को सरकार आर्थिक सहायता देगी. वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व में शराब के कारोबार से जुड़े लोगों का सर्वे हो रहा है. इन लोगों को सरकार 60 हजार से एक लाख तक रोजगार राशि देगी.सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी के मुद्दे और बढ़ते अपराध पर बिहार पुलिस की जमकर क्लास लगाई और कहा कि शराबबंदी के बावजूद शराब क्यों पकड़ी जा रही कुछ तो गड़बड़ है? जब ये सरकार आपकी सुरक्षा के बारे में सोचती है तो आपसे भी कुछ अपेक्षाएं हैं. सबकुछ राम भरोसे छोड़ दीजिएगा क्या या कुछ क्रिमिनल्स के भरोसे कि जो जिसका मन हो वो करे.
उन्होंने कहा कि हमने शराबबंदी का इतना बड़ा काम किया लेकिन बिहार में आज भी हर जगह से शराब पकड़ी जा रही है. आखिर कहीं गड़बड़ी है तभी तो ये हो रहा है? कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर कैसे यह सब हो रहा है? उन्होंने कहा कि अंदर के तंत्र के बारे में सोचना-समझना अब शुरू कर दीजिए.

About Post Author

You may have missed