केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी; 1 घंटे में 3 बार आया फोन, जांच में जुटी एजेंसियां

नई दिल्ली। केंद्रीय परिवहन मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है। गडकरी के नागपुर कार्यालय में फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है। केंद्रीय मंत्री के नागपुर के जनसंपर्क कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर धमकी देने के लिए तीन बार कॉल आई है। दाऊद के नाम पर धमकी दी गई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि 100 करोड़ की रकम मांगी गई है। रकम ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी की कॉल आते ही गडकरी के नागपुर कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। धमकी देने वाली कॉल 14 जनवरी, शनिवार सुबह से तीन बार आ चुकी है। सूचना मिलते ही नागपुर पुलिस अलर्ट हो गई है और जांच शुरू कर दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय के बाहर चार फोन नंबर प्रदर्शित किए हुए हैं। इन्हीं नंबरों पर सुबह से तीन बार फोन आ चुके हैं।


केंद्रीय मंत्री के नागपुर कार्यालय में स्थानीय पुलिस टीम के अलावा एंटी टेररिज्म स्क्वॉड की टीम भी पहुंच चुकी है। मामले की जांच शुरू है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकियों की ओर से ऐसी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिश की जा सकती है। ऐसे में इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, आज सुबह से नितिन गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में तीन बार जान से मारने की धमकी देने वाली कॉल आ चुकी है। पहली कल सुबह 11 बजकर 29 मिनट में आई। दूसरी कॉल 11 बज कर 35 मिनट में आई। तीसरी कॉल 12 बज कर 32 मिनट में आया। नागपुर पुलिस और एटीएस की टीम मिलकर सबसे पहले यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कॉल कहां से किया गया है? दाऊद का नाम सामने आ रहा है, क्या वाकई इसमें डी कंपनी का इन्वॉल्वमेंट है, या उसके नाम से किसी और ने ये कॉल की है? कॉलर के बारे में पूरा जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है।