December 6, 2025

PATNA : बिहार में आज से लागू होगा नाइट कर्फ्यू की गाइडलाइन, जानिए क्या-क्या होंगे नए नियम

पटना। बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने आज से पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इसकी अधिसूचना मंगलवार शाम को जारी की गई थी। नई गाइडलाइन आज से यानी गुरुवार से लेकर 21 जनवरी तक प्रभावी रहेंगी। राज्य भर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। एक बार फिर से सभी धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क और उद्यान को आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। 8वीं तक के सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद कर दिए गए हैं। सभी दुकानें रात 8 बजे तक ही खुल सकेंगी।

बुधवार को बिहार में 1,659 नए मामले आए

कोरोना प्रोटोकॉल में लापरवाही ने बिहार में 7 माह पहले वाले हालात ला दिए हैं। बुधवार को बिहार में 1659 नए मामले आए। वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हालात जून की तरह ही हो गए हैं। जून में 7 तारीख को एक दिन में 762 नए मामले आए थे। वहीं, बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वह पिछले साल भी पॉजिटिव हुए थे। वहीं, CM हाउस के 21 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। AIIMS में 11 डाक्टर संक्रमित हुए हैं। यहां 6 संक्रमित भर्ती हैं। कुल भर्ती मरीजों की संख्या 18 हो गई है।

पटना में बुधवार को 1015 नए मामले आए

पटना में बुधवार को 1015 नए मामले आए हैं। कुल 1030 लोगों की जांच रिपोर्ट पटना में पॉजिटिव आई है। इनमें 1018 नए मामले हैं और 12 फॉलोअप केस हैं। 187 ऐसे लोग पॉजिटिव आए हैं जो पटना में जांच कराएं हैं, लेकिन वह दूसरे जिले के रहने वाले हैं। पटना जिले में कुल 831 नए मामले की सीएस विभा कुमारी सिंह ने पुष्टि की है।

You may have missed