BIHAR : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 6 जिलों में नाईट ब्लड सर्वे शुरू, चिन्हित जिलों से लिए जाएंगे 4000 ब्लड सैंपल

पटना। फाइलेरिया उन्मूलन की मुहिम को तेज करने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है, जिसमें फाइलेरिया संक्रमण प्रसार दर की पुष्टि करना सबसे जरुरी होता है। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य के छह जिलों में नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें लखीसराय, नालंदा, नवादा, समस्तीपुर, दरभंगा और रोहतास जिले शामिल हैं। इसे लेकर अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विपिन कुमार सिन्हा राज्य के चिन्हित छह जिलों के भेक्टर बोर्न डिजीज नियंत्रण पदाधिकारी को पत्र लिखकर जरुरी दिशा-निर्देश दिए हैं। पत्र के अनुसार नाईट ब्लड सर्वे कार्यक्रम 1 मई से शुरू की गयी है, जो 14 मई तक चलायी जाएगी।
4000 ब्लड सैंपल लिए जाएंगे
सर्वे के दौरान प्रत्येक चिन्हित जिलों से से चार-चार हजार लोगों का ब्लड सैंपल लिए जाएंगे। उसके बाद माइक्रो फाइलेरिया दर निकाला जाएगा। इससे यह पता चल पाएगा कि जिले में फाइलेरिया संक्रमण प्रसार की वर्तमान स्थिति क्या है, साथ ही इससे एमडीए कार्यक्रम का प्रभाव एवं भविष्य में इसकी जरूरत का अंदाजा भी लगेगा। मार्च महीने में वैशाली जिले में भी सर्वे के बाद ही एमडीए राउंड चलाया गया था, जिसमें 2 प्रकार की दवाओं की जगह 3 प्रकार की दवाएं घर-घर जाकर लोगों को खिलाई गयी थी।
दरभंगा में चलेगा आईडीए-एमडीए राउंड
नाईट ब्लड सर्वे खत्म होने के बाद इन छह जिलों में एमडीए यानी सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसमें घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाई जाएगी। दरभंगा जिले में चयनित लोगों को एमडीए राउंड में 3 प्रकार की दवाएं खिलाई जाएगी, जिसमें एलबेंडाजोल एवं डीईसी के अतिरिक्त आइवरमेक्टिन दवा खिलाई जाएगी। जबकि शेष 5 जिलों में 2 प्रकार की ही दवाएं यानी एलबेंडाजोल एवं डीईसी खिलाई जाएंगी।

About Post Author

You may have missed