December 7, 2025

बिहार के कई जिलों में PFI के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, पूर्णिया में दफ्तर की ली गई तलाशी

पटना। बिहार समेत देशभर में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को छापेमारी की है। आतंकी मॉड्यूल मामले में पूर्णिया स्थित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के प्रदेश स्तरीय कार्यालय में एनआईए की टीम ने दबिश दी है। सीमांचल के कई अन्य जिलों में भी एनआईए की टीमों द्वारा छापेमारी की सूचना है। बिहार में एनआईए की तीसरी बार रेड पड़ी है। पीएफआई टेरर मामले में केंद्रीय एजेंसी दो बार पहले भी अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर चुकी है। बताया जा रहा है की एनआईए की टीमें देर रात ही अलग-अलग इलाकों में छापेमारी के लिए पहुंच गई। पूर्णिया के पीएफआई दफ्तर में रात 3 बजे से तलाशी ली जा रही है। एनआईए के एसपी के नेतृत्व में दो दर्जन टीमें आतंकी मामले में संदिग्धों की कुंडली खंगाल रही हैं। सीमांचल के कई अन्य जिलों में भी एनआईए की टीमों द्वारा छापेमारी की सूचना है। एनआईए और ईडी की टीम ने गुरुवार सुबह देश के 10 से ज्यादा राज्यों में पीएफआई और एसडीपीआई के ठिकानों पर छापेमारी की।पीएफआई के प्रदेश और जिला स्तर के नेताओं को टारगेट किया गया है। इस दौरान 100 से ज्यादा लोगों के गिरफ्तारी की खबर है। बिहार के अलावा, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में छापा पड़ा है। हालांकि, बिहार से अभी तक किसी के गिरफ्तारी की खबर नहीं है।

You may have missed