पीएफआई के 5 राज्यों के 17 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी से हडकंप, दरभंगा और मोतिहारी में कई गिरफ्तार

नई दिल्ली। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को 5 राज्यों के 17 ठिकानों पर छापा मारा है। इन राज्यों में बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गोवा और पंजाब शामिल हैं। यहां पर प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ये छापेमारी की जा रही है। 17 लोकेशन में से 12 बिहार में, दो उत्तर प्रदेश में और 1-1 मध्यप्रदेश, पंजाब और गोवा में हैं। बिहार के दरभंगा में उर्दू बाजार में डेन्टिस्ट डॉ सारिक रजा और शंकरपुरा गांव में महबूब के घर पर रेड मारी गई है। वहीं, मोतिहारी के चकिया में पीएफआई के सदस्य सज्जाद के घर टीम पहुंची। टीम यहां से सज्जाद का आईडी कार्ड लेकर गई है। इसके पहले एनआईए की टीम पीएफआई संगठन से जुड़े सदस्यों को पिछले महीने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी। वहीं पीएफआई पर प्रतिबंध लगने के बाद एनआईए उससे जुड़े लोगों की तलाश में कई बार मोतिहारी आ चुकी है। जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम सोमवार रात मोतिहारी पहुंची। एसपी से मुलाकात के बाद सुबह 7 बजे चकिया और मेहसी थाना की पुलिस के साथ कुअवां गांव पहुंची। जहां सज्जाद अंसारी के घर का दरवाजा खुलवाया। फिर एनआईए और पुलिस की टीम ने उसके घर की तलाशी शुरू कर दी। मोतिहारी में एनआईए के हत्थे चढ़े इरशाद की निशानदेही पर सज्जाद के घर पर छापेमारी की गई है। हालांकि सज्जाद पिछले 14 माह से दुबई में काम कर रहा है। उसके घर से उसका आधार कार्ड अपने साथ ले गई है। पटना के फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल के तार मोतिहारी के चकिया और मेहसी थाना इलाके से जुड़े थे। इसके बाद से एनआईए और एसटीएफ की टीम लगातार दोनों थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है। जांच एजेंसियां अब तक आधा दर्जन संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है। पीएफआई का सक्रिय सदस्य रेयाज मारुफ उर्फ बब्लू और याकूब उर्फ सुल्तान अभी तक एनआईए की पकड़ से बाहर है।

About Post Author

You may have missed