मोतिहारी में पीएफआई के दो सदस्यों को एनआईए ने दबोचा, सरगना की जानकारी पर हुई कार्रवाई

मोतिहारी। मोतिहारी में पीएफआई के 2 सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए। एनआईए की टीम ने शनिवार की सुबह स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की। जिसमें सफलता मिली। दोनों को थाने ले जाया गया। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। इनसे मिली जानकारी के आधार पर अन्य जगह छापेमारी जारी है। दोनों की गिरफ्तारी 19 जुलाई को अरेस्ट हुए पीएफआई के सरगना उस्मान उर्फ सुल्तान उर्फ याकूब की निशानदेही पर हुई है। गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी कांतेश मिश्रा ने की है। दरअसल, एनआईए की टीम को सूचना मिली थी कि पीएफआई के दो सक्रिय सदस्य चकिया में है। जिसके बाद एनआईए की दो सदस्यीय टीम मोतिहारी पहुंची और एसपी कांतेश कुमार मिश्रा से संपर्क किया। एसपी ने चकिया थाना के सहयोग से थाना क्षेत्र के आॅफिसर कॉलोनी में छापेमारी की। जहां से शाहिद रेजा (20) और मो. कैफ को गिरफ्तार किया है। शाहिद के पास से एक कट्टा बरामद हुआ है। 19 जुलाई को एटीएस की टीम ने मोतिहारी पुलिस के सहयोग से पीएफआई के मुख्य सरगना याकूब को चकिया थाना क्षेत्र गवंद्रा गांव के मदरसे से गिरफ्तार किया था। याकूब की निशानदेही पर एनआईए की 2 सदस्यीय टीम ने पुलिस के सहायता से पीएफआई के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आगे कार्रवाई जारी है।
